दीनदयाल पोषण पुरस्कार की घोषणा
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य-तिथि पर महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आज दीनदयाल पोषण पुरस्कार की घोषणा की। श्रीमती चिटनिस ने कहा है कि प्रदेश में चल रहे विशेष वजन अभियान के तहत सामने आये कम वजन के बच्चों के पोषण-स्तर में सुधार के लिये एक मार्च, 2017 से विशेष पोषण अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने और निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को दीनदयाल पोषण पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार पण्डितजी के विचारों के अनुरूप अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की सेवा में बेहतर कार्य कर लक्ष्य अनुसार परिणाम देने वाली आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका तथा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान है।
समस्त परियोजना इकाइयों से राज्य-स्तर तक कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। परियोजना-स्तर पर आँगनवाड़ी सहायिका को प्रथम पुरस्कार में 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 2100 तथा तृतीय पुरस्कार में 1100 रुपये प्रदान किये जायेंगे। परियोजना-स्तर पर ही आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रथम पुरस्कार में 7100, द्वितीय में 3100 तथा तृतीय में 2100 रुपये का प्रावधान है। जिला-स्तर पर पर्यवेक्षक के लिये प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये, द्वितीय 5100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये का रखा गया है। संभाग-स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी के लिये प्रथम पुरस्कार में 21 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 11 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार में 5100 रुपये की राशि का प्रावधान है। राज्य-स्तर पर पुरस्कृत होने वाले जिला कार्यक्रम अधिकारियों के लिये प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपये का है। इसके अलावा राज्य-स्तर पर 11-11 हजार रुपये के तीन सांत्वना पुरस्कार भी रखे गये हैं।
पुरस्कारों में चयन का आधार थर्ड पार्टी मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जन-प्रतिनिधियों के प्रतिनिधित्व युक्त अलग-अलग स्तर पर निर्मित समितियाँ पुरस्कारों के लिये प्रतिभागियों का चयन करेंगी।
संदीप कपूर