कायाकल्प अभियान में टीकमगढ़ और भिंड के जिला अस्पताल प्रदेश में प्रथम
जिला अस्पताल टीकमगढ़ और भिंड को कायाकल्प अभियान में प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। वर्ष 2016-17 के लिए जिला अस्पताल टीकमगढ़ एवं भिंड को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। दोनों जिला अस्पताल संयुक्त रूप से 100 में से 76-76 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे। सतना एवं शिवपुरी जिला अस्पताल 73-73 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे और खण्डवा 72 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। इसके साथ ही कॉमेंडेशन अवॉर्ड के लिए जिला अस्पताल शाजापुर, शहडोल, होशंगाबाद, जबलपुर और मंदसौर का चयन हुआ है। उत्कृष्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में जबलपुर जिले के एल्गिन अस्पताल को प्रथम, इच्छावर और पचोर को द्वितीय और कॉमेंन्डेशन अवार्ड के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काठीवाड़ा का चयन किया गया है।
टीकमगढ़ जिला अस्पताल को 50 लाख का अधिक बजट मिलेगा
पुरस्कार के रूप में टीकमगढ़ एवं भिंड जिला अस्पताल को 50-50 लाख रूपये का अधिक बजट मिलेगा। उल्लेखनीय है कि कायाकल्प अभियान में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले अस्पतालों को क्रमशः 50 लाख, 30 लाख तथा 10 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाता है। संबंधित अस्पतालों के मौजूदा बजट में यह राशि जोड़ दी जाती है, जिससे अस्पतालों की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके।
संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. श्री वी.किरण गोपाल ने बताया है कि चयनित अस्पतालों को अगले सप्ताह दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बाद में भोपाल में मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे।
कायाकल्प अभियान
अस्पतालों के रख-रखाव, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, ओ.पी.डी. आईपीडी सुविधाओं सहित वेस्ट- मेनेजमेंट में बेहतर काम करने वाले अस्पतालों के लिए केन्द्र सरकार ने कायाकल्प पुरस्कार योजना शुरू की है। इसमें जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कायाकल्प के लिए जो मापदण्ड शासन द्वारा निर्धारित किये गये हैं, उनमें पेस्ट कंट्रोल (कीट-नियंत्रण), परिसर की साफ-सफाई तथा उद्यानीकरण, खुले स्थान का बेहतर उपयोग, अस्पताल का रख-रखाव, अस्पताल में आधारभूत सुविधाएँ, चिकित्सा उपकरणों का रख-रखाव एवं उपयोग, मरीजों को दवाएँ, खाना एवं स्वच्छ पानी की उपलब्धता, जैविक अपशिष्ट प्रबंधन सहित अनेक बिंदु शामिल हैं। इस अभियान में जिला अस्पतालों की साफ-सफाई और अधोसंरचना विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसे लेकर कई बार दूसरे जिलों से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस मॉनीटरिंग के बाद ही अस्पताल को नंबर दिए गए थे।
कलेक्टर टीकमगढ़ श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि जिले के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी संबंधित विभागों एवं लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसकी वजह से जिला अस्पताल को कायाकल्प अभियान में प्रथम स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला अस्पताल में आपरेशन थियेटर में भी आधुनिक लाइट लगाई जायेंगी तथा शेष व्यवस्थाएँ और बेहतर की जायेंगी, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।
शेफाली तिवारी