छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल शीघ्र ही बनाया जायेगा
चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री शरद जैन ने कहा है कि छिंदवाड़ा में शीघ्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाया जायेगा। इसकी स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दे दी गई है। श्री जैन ने कहा कि जनता की सेवा के लिये नि:शुल्क दवा वितरण और जाँच की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही डायलिसिस सुविधा भी नि:शुल्क होगी। यह प्रयास किया जा रहा है कि जो भी बीमार व्यक्ति हो, उसे सभी प्रकार से सहायोग मिले। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का सीधा प्रसारण भी हुआ जिसे बड़ी संख्या में देखा और सुना गया।
राज्य मंत्री श्री जैन ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति भी शासन की योजनाओं से वंचित न रहे। शासकीय योजनाओं का लाभ सभी तक पहुँचे और मिले, तभी सबका साथ-सबका विकास ही अवधारणा सार्थक होगी। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष ग्रामोदय के दौरान सभी पात्र व चिहिन्त हितग्राहियों को लाभान्वित कर उनकी समस्याओं का निदान किया गया। ठीक वैसे ही शहरी क्षेत्र में नगरोदय अभियान के दौरान पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर आज शहरी क्षेत्र के आवास, विभिन्न प्रकार के पेंशन, श्रम कार्ड, हाथ ठेला और लाड़ली लक्ष्मी, उज्जवला जैसी अनेक योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह अभियान भविष्य में भी प्रतिवर्ष निरंतर संचालित किया जायेगा। श्री जैन ने पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया।
आनंद मोहन गुप्ता