पीड़ितों की सेवा मानवता की सच्ची सेवा है : राज्य मंत्री श्री सारंग
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। श्री सारंग आज एक निजी अस्पताल में बाबा हरिगिरि गोस्वामी, सुल्लानपुर द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में गरीब मरीजों को जरूरत की सामग्री का वितरण कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि समाज-सेवा एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ काम कर हम सच्चे अर्थों में अपने जीवन को सार्थकता प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सक्षम है, उसे अपने समाज में जरूरतमंदों की मदद करना चाहिये। श्री सारंग ने इस मौके पर नेत्र शिविर में भाग लेने आये मरीजों को कम्बल, बर्तन, कपड़े, चश्मा और दवाइयाँ वितरित की।
कार्यक्रम में शिविर संचालक श्री चेतन गिरि गोस्वामी और श्री विवेक सारंग उपस्थित थे।
मनोज पाठक