top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << वेटलेंड के संरक्षण पर राष्ट्रीय कार्यशाला भोपाल में वर्ल्ड वेटलेंड दिवस

वेटलेंड के संरक्षण पर राष्ट्रीय कार्यशाला भोपाल में वर्ल्ड वेटलेंड दिवस


 

 वेटलेंड के संरक्षण पर राष्ट्रीय कार्यशाला 2 फरवरी को भोपाल के एप्को ऑडिटोरियम, पर्यावरण परिसर, ई-5, अरेरा कॉलोनी में होने जा रही है। कार्यशाला का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे होगा।

कार्यशाला में एप्को के कार्यपालक निदेशक श्री अनुपम राजन का स्वागत भाषण होगा। नगरीय विकास और पर्यावरण सचिव श्री मलय श्रीवास्तव मुख्य वक्ता होंगे। इस मौके पर पोस्टर और वेटलेंड संरक्षण की रिपोर्ट जारी की जायेगी। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में एडीशनल सेक्रेटरी केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय डॉ. अमिता प्रसाद का संबोधन होगा।

कार्यशाला के दूसरे सत्र में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सलाहकार श्री बृजेश शुक्ला 'भारत में वेटलेंड के संरक्षण के लिये किये जा रहे प्रयासों'' की जानकारी देंगे। इसके बाद वेटलेंड इंटरनेशनल साउथ एशिया, नई दिल्ली के श्री रीतेश कुमार 'वेटलेंड के संरक्षण और आपदा के खतरे को कम करने'' पर विचार रखेंगे। केन्द्र सरकार के वेटलेंड एक्सपर्ट प्रो. बी.सी. चौधरी और केन्द्रीय वन सेवा के अधिकारी श्री आर.एस. श्रीनिवास, मेम्बर सेक्रेटरी मध्यप्रदेश जैव-विविधता बोर्ड 'वेटलेंड और जैव-विविधता संरक्षण'' विषय पर विचार रखेंगे।

इसके अलावा कॉलेज एवं स्कूल के छात्रों की वेटलेंड पोस्टर, ड्राईंग, पक्षी-अवलोकन और क्विज काम्पीटिशन के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
मुकेश मोदी

Leave a reply