73 विकासखण्ड में ग्रामीण युवा केन्द्र और संविदा समन्वयकों के पदों की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद ने 73 विकासखंड में खेल और युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत ग्रामीण युवा केंद्र की स्थापना तथा 73 संविदा युवा समन्वयक के पद निर्मित कर संविदा मानदेय 2644 रुपए प्रतिमाह की दर से स्वीकृत करते हुए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर प्रतिवर्ष वृद्धि करने की मंजूरी दी है।
मंत्रि-परिषद ने आदिम-जाति कल्याण विभाग में कार्यरत प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेतनमान 8,000-13,000 रुपए को 12 वर्ष की सेवा अवधि पूरी होने पर पात्रतानुसार वरिष्ठ वेतनमान 10,000-15,200 देने का निर्णय लिया। निर्णय एक अप्रैल 1997 से प्रभावशील होगा। प्राचार्यों को वरिष्ठ वेतनमान देने पर 50 लाख 94 हजार रुपये की अनुमानित राशि का वित्तीय भार संभावित है।
मंत्रि-परिषद ने तहसील शहपुरा, जिला डिंडौरी के व्यवहार न्यायालय के लिए सहायक अभिलेखापाल का एक पद वेतनमान 5200-20200+1900 ग्रेड-पे में सृजित करने की मंजूरी दी।
मंत्रि-परिषद ने जिला राजगढ़ की कुशलपुरा-बांकपुरा समूह जल प्रदाय योजना लागत 141 करोड़ 63 लाख रुपए और जिला धार की बाग समूह जल-प्रदाय योजना लागत रुपए 51 करोड़ 38 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने की मंजूरी दी।
दुर्गेश रायकवार