प्रदेश में मदरसों का आधुनिकीकरण
मध्यप्रदेश में मदरसा बोर्ड में पंजीकृत 2164 मदरसों का आधुनिकीकरण किया गया है। इन मदरसों में कार्यरत शिक्षकों को 20 दिवसीय प्रशिक्षण भी दिलवाया गया है। शाला आकस्मिक-निधि से प्राथमिक स्तर के मदरसे को 5000 एवं माध्यमिक शाला स्तर के मदरसे को 7000 रुपये की राशि उपलब्ध करवायी गयी है। इन मदरसों में कक्षा-एक से आठ तक दर्ज करीब 2 लाख बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें भी उपलब्ध करवायी गयी हैं।
मुकेश मोदी