top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश में नर्मदा जयंती भव्य रूप से मनाई जायेगी

प्रदेश में नर्मदा जयंती भव्य रूप से मनाई जायेगी


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में इस वर्ष नर्मदा जयंती भव्य रूप से मनाई जाये। आगामी तीन फरवरी को माँ नर्मदा की महिमा और नदी संरक्षण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम किये जायें। उन्होंने नर्मदा जयंती के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि जिन जिलों से नर्मदा सेवा यात्रा गुजर चुकी है, वहाँ पर यात्रा के दौरान लिये गये संकल्पों का पालन सुनिश्चित करने की कार्यवाही शुरू की जाए।

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक में कहा कि नर्मदा नदी के तट के सभी 16 जिलों में नर्मदा जयंती के दिन तीन फरवरी को मैराथन दौड़, भजन और गीत प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँ। साथ ही जिला-स्तर पर हायर सेकेण्डरी स्कूल तक के छात्र-छात्राओं की पेंटिंग, भाषण और निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँ। इनमें प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाए। ये गतिविधियाँ जिला-स्तर पर अलग-अलग दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी। किसी एक जिले में तीन फरवरी को नदी संरक्षण विषय पर परिसंवाद किया जायेगा, जिसमें इस क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के प्रति लोगों में भारी उत्साह है। इससे प्रदेशभर के लोगों को जोड़ने के लिये यात्रा में हर जिले की उप यात्राएँ भी शामिल की जायें। उन्होंने कहा कि जहाँ से यात्रा निकल चुकी है वहाँ पर पूजन कुंड का निर्माण एवं गंदगी रोकने के उपाय करने आदि कार्य सुनिश्चित किये जाएँ। यात्रा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महान व्यक्तियों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी अभियान नदी संरक्षण के लिये मील का पत्थर बनेगा।

बताया गया कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान 1 लाख 18 हजार 85 किसानों ने 1 लाख 44 हजार 377 हेक्टेयर क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही 11 हजार 791 पौधे लगाये गये हैं एवं 8 हजार 452 लोगों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया है।

बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खाण्डेकर, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.के. मिश्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एच.एल. चौधरी

Leave a reply