top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का लोकार्पण


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ श्यामला हिल्स पर शासकीय अनुसूचित जाति प्रावीण्य उन्नयन बालक छात्रावास का लोकार्पण किया। इस अत्याधुनिक छात्रावास की लागत एक करोड़ 94 लाख रूपये है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री श्री ज्ञान सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवनिर्मित छात्रावास का अवलोकन कर परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों के लिये सर्वसुविधायुक्त 600 छात्रावासों का निर्माण करवाया जा रहा है। इनमें से 280 का निर्माण पूरा हो गया है। इन छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिये अत्याधुनिक और स्थाई व्यवस्था की गई है। इस मौके पर विद्यार्थी उपस्थित थे।
एस.जे.

Leave a reply