नेतृत्व विकास शिविर 23 जनवरी को, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 जनवरी को नेतृत्व विकास शिविर का शुभारंभ करेंगे। शिविर मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 11 बजे आदिम जाति एवं अनुसूचित कल्याण विभाग द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के लिये होगा। शिविर में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह भी मौजूद रहेंगे। शिविर में रानी दुर्गावती, शंकर शाह एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार दिये जायेंगे।
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति 23 से 29 जनवरी तक नेतृत्व विकास शिविर लगाया जा रहा है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से अनुसूचित जाति, जनजाति और विशेष पिछड़ी जनजाति के कुल 234 मेधावी विद्यार्थी शामिल होंगे। शिविर में विभिन्न खेल गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करने वाले प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के 47 उत्कृष्ट खिलाड़ी भी भाग लेंगे।
मेधावी विद्यार्थियों को 24 जनवरी को स्थानीय शैक्षणिक संस्थाओं का भ्रमण एवं पुलिस महानिदेशक से भेंट करवाई जायेगी। स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण 25 जनवरी को होगा। गणतंत्र दिवस परेड का अवलोकन और साँची दर्शन 26 जनवरी को करवाया जायेगा। मुख्य सचिव से परिचर्चा, विधानसभा का अवलोकन और विधानसभा अध्यक्ष से भेंट 27 जनवरी को करवायी जायेगी। मण्डीदीप स्थित फेक्ट्री का अवलोकन 28 जनवरी को और राज्यपाल से भेंट 29 जनवरी को होगी। विद्यार्थियों को शिविर अवधि में कैरियर गाइडेंस, व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व विकास पर बहुआयामी प्रशिक्षण भी विशिष्टजन द्वारा दिया जायेगा।
दुर्गेश रायकवार