जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के उदगवां में क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अच्छे खेल प्रदर्शन का अवसर देते हैं। अनेक खेल प्रतिभाएँ छोटे ग्रामों, कस्बों से निकलकर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करती हैं।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट डॉ. सुकर्ण मिश्र मित्र मण्डल की ओर से करवाया जा रहा है। इसके पहले एक मोटर सायकल रैली के माध्यम से युवाओं ने दतिया से उदगवां की यात्रा तय की। खेल प्रेमी नागरिकों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
अशोक मनवानी