top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राजस्व मंत्री ने अल्पसंख्यकों की योजनाओं से संबधित रथ को किया रवाना

राजस्व मंत्री ने अल्पसंख्यकों की योजनाओं से संबधित रथ को किया रवाना


राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता और सांसद श्री आलोक संजर ने पॉलीटेक्निक चौराहे से अल्पसंख्यकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित चलित रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री गुप्ता ने कहा कि रथ अल्पसंख्यक बहुल मुहल्लों में भ्रमण कर जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि रथ में मौजूद लोग योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी दें। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राजेश पाण्डेय

Leave a reply