प्रदेश के 45 जिलों में अटल आश्रय योजना का क्रियान्वयन
मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे ने आज भोपाल के समीप ग्राम नेवरी में अटल आश्रय योजना के 'अटल परिसर' का भूमि-पूजन किया। श्री मोघे ने कहा कि मण्डल द्वारा प्रदेश के 45 जिलों में योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। श्री मोघे ने बताया कि योजना में समाज के निम्न एवं कमजोर आय वर्गों के लिये गुणवत्तापूर्ण घरों का निर्माण करने के लिये मंडल संकल्पित हैं।
श्री कृष्णमुरारी मोघे ने जानकारी दी कि योजना के हितग्राहियों को ऋण ब्याज पर 6.50 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है। मण्डल द्वारा हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत करवाने में सहयोगी की भूमिका निबाही जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम नेवरी के अटल परिसर में 12 ईडब्ल्यूएस और 72 एलआईजी श्रेणी के भवन प्रकोष्ठ बनाये जा रहे हैं। तीस प्रतिशत से भी अधिक हितग्राहियों ने परिसर में अपने प्रकोष्ठ की बुकिंग करा ली है।
मनोज पाठक