top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पतंग उत्सव भी आनंद उत्सव है - जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र

पतंग उत्सव भी आनंद उत्सव है - जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र


उज्जैन । जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र पीपुल्स समाचार पत्र समूह द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर पीपुल्स परिसर में पतंग उत्सव में शामिल हुए। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि पतंग उत्सव एक आनंद उत्सव है, जिसमें न सिर्फ युवा बल्कि अन्य लोग भी प्रसन्न्ता से शामिल होते हैं। पतंगबाजी एक हुनर और विशिष्ट खेल है जिससे एकाग्रता, निर्णय लेने और धैर्य के साथ काम करने की शिक्षा मिलती है। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने उत्सव में स्वयं भी पतंग उड़ाई। पीपुल्स ग्रुप के श्री सुरेश विजयवर्गीय और अन्य पदाधिकारी उत्सव में उपस्थित थे। 

Leave a reply