top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 19 जनवरी को भोपाल में बिटटन मार्केट ग्राउंड में लगेंगे 32 बैंकों के स्टाल

19 जनवरी को भोपाल में बिटटन मार्केट ग्राउंड में लगेंगे 32 बैंकों के स्टाल


डिजि-धन मेलों में जिलों के लीड बैंक और सभी प्रमुख बैंक अपने स्टाल लगायेंगे। इन स्टालों पर खाता खोलने, डेविड कार्य पंजीयन तथा वितरण और आधार नंबर लिकिंग की सुविधा सहित कैशलेस लेन-देन के साधनों जैसे रुपे कार्ड, यूएसएसडी, ई वॉलेट और मोबाइल वॉलेट की जानकारी दी जायेगी।

मंत्रालय में मेला आयोजन के संबंध में हुई बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव श्री ए.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेले समाज के सभी वर्गों खासतौर पर किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, विद्यार्थियों तथा महिलाओं के लिए उपयोगी हों। उन्होंने कहा कि कैशलेस लेन-देन की प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना इन मेलों का मुख्य उद्देश्य है।

भोपाल में 19 जनवरी, इंदौर में 24 जनवरी, ग्वालियर में 30 जनवरी, जबलपुर में 27 फरवरी और देवास में 9 मार्च को यह मेले लगाये जायेंगे। भोपाल के बिट्टन मार्केट मैदान में लगने वाले मेले में 32 बैंक स्टाल लगायेंगे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वन एवं योजना श्री दीपक खाण्डेकर, प्रमुख सचिव विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री आशीष उपाध्याय, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केसरी, सचिव मुख्यमंत्री तथा आयुक्त नगरीय विकास श्री विवेक अग्रवाल सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संदीप कपूर

Leave a reply