यात्रा बनी जन-आंदोलन
'नमामि देवी नर्मदा'' सेवा यात्रा आज शाम ग्राम सर्राकेसरी से रवाना होकर आमखेड़ी, बछबाड़ा से नसीराबाद पहुँची। सरपंच श्री गयाप्रसाद यादव ने कलश और कलेक्टर श्री अविनाश लावानिया ने ध्वज ग्रहण किया।
यात्रा ध्वज के साथ आयुक्त राज्य विर्वाचन आयोग श्री आर. परशुराम, पूर्व मुख्य सचिव श्री एंटोनी डिसा और श्री पी.के. दास, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह और विधायक श्री विजयपाल सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री बृजमोहन मीणा और बड़ी संख्या में नागरिक और महिलाएँ 'नमामि देवी नर्मदे'' के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि माँ नर्मदा ने उद्गम से समागम तक करोड़ों ग्रामवासियों को जीवन दान दिया है। हमारा दायित्व है कि हम नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाये। माँ नर्मदा के जल का प्रवाह दोनों किनारे लगे घने और छायादार वृक्षों की जड़ों से निकलकर आने वाले जल से बनता है। ऐसी स्थिति में सभी नागरिकों का दायित्व है कि वह नर्मदा किनारे लगे वृक्षों को नहीं काटें। दोनों तटों पर एक किलो मीटर तक फलदार और छायादार वृक्ष लगायें, नर्मदा में गंदगी न करें और प्रत्येक घर में शौचालय बनायें। जैविक खेती को प्रोत्साहन दें और बेटी बचायें-बेटी पढ़ायें।
माँ नर्मदा भगवान शंकर की पुत्री है
ग्राम नसीराबाद में साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि माँ नर्मदा भगवान शंकर की पुत्री हैं। सुश्री भारती ने कहा कि हम जिस प्रकार पुत्री का पालन-पोषण करते हैं उसी प्रकार माँ नर्मदा की रक्षा करने का कर्त्तव्य है। हमारी हिन्दू संस्कृति में 'यत्र नारीस्तु पूज्यंते रमंते तत्देवता' की भावना प्रचलित है। हम सभी को माँ नर्मदा का सम्मान करना चाहिए।
कार्यक्रम को वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। विधायक विजय पाल सिंह ने नर्मदा के संवर्द्धन और संरक्षण का संकल्प दिलाया।
धारा बनी रहे अविरल प्रभावशाली।
माँ नर्मदा के क्षेत्र में फैली रहे खुशहाली।
आरएस मीणा/मुकेश दुबे