सड़कों से क्षेत्र की अर्थ-व्यवस्था में बदलाव
मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा दतिया जिले में विकास कार्यों का लोकार्पण
जनसम्पर्क , जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया जिला के दूरस्थ अंचल के बसई गाँव में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सड़कें विकास का द्वार खोलती हैं। सड़कें बन जाने से क्षेत्र की अर्थ-व्यवस्था में बदलाव आ जाता है। सड़कों का निर्माण प्रारम्भ से ही में राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है1
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार ग्रामीणों की हर क्षेत्र में सहायता के लिए सजग और सक्रिय है। इनमें सड़कों का निर्माण, सिंचाई , शिक्षा , खाद्यान्न वितरण , पोषण , स्वास्थ्य सेवाएँ प्रमुख हैं।
डॉ. मिश्रा ने बसई रोड से जनकपुर तक बनी नई सड़क का लोकार्पण किया। इसकी लागत 71 लाख है। जैतपुर में 5 लाख की राशि से आँगनवाड़ी केंद्र भी शुरू किया गया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने जनकपुर में सामुदायिक भवन , जैतपुर और बसई में सी सी रोड का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।