top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नरसिंहपुर में सेवा यात्रियों के साथ मुख्यमंत्री दो किलोमीटर पैदल चले

नरसिंहपुर में सेवा यात्रियों के साथ मुख्यमंत्री दो किलोमीटर पैदल चले


 

नर्मदा माई की जय और नर्मदे हर से गूंज उठा यात्रा पथ 
महा आरती में मुख्यमंत्री हुए शामिल 

नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक को नरसिंहपुर जिले के भैंसा-ब्रम्हकुंड पहुँचे। मुख्यमंत्री सेवा यात्रियों के साथ भैंसा से दो किलोमीटर पैदल चलकर नर्मदा तट पर ब्रम्हकुंड पहुँचे। भैंसा में स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद ने नर्मदा सेवा यात्रा का ध्वज मुख्यमंत्री को और अपेक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कैलाश सोनी ने नर्मदा सेवा यात्रा का कलश श्रीमती साधना सिंह को सौंपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदा यात्रा का ध्वज लेकर और श्रीमती साधना सिंह कलश लेकर यात्रा में पैदल चल रहे थे। यात्रा में आसपास के ग्राम के हजारों लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुये। यात्रा पथ नर्मदा माई की जय और नर्मदे हर के उदघोष से गुंजायमान हो रहा था।

यात्रा के दौरान महिलायें अपने सिर पर कलश लेकर आगे-आगे चल रही थीं। जगह-जगह घरों के सामने रांगोली सजाई गई थी। ग्रामीणजन यात्रा पथ पर आकर नर्मदा कलश और ध्वज की पूजा-अर्चना कर रहे थे। मुख्यमंत्री उत्साह के साथ ग्रामीणों, युवाओं और बच्चों से मिल रहे थे।

नर्मदा जी की महाआरती

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्नीक ब्रम्हकुंड घाट पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की और महाआरती में शामिल हुए। इस अवसर पर नर्मदाष्टक का सस्वर पाठ किया गया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से कहा कि माँ नर्मदा के घाटों को साफ-स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे नर्मदा का जल प्रदूषित हो। उन्होंने नर्मदा तटों पर पौध-रोपण कर माँ नर्मदा को हरित चुनरी उढाने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान दें। बेटे और बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें। यात्रा के जाने के बाद नर्मदा सेवा समितियाँ नर्मदा के संरक्षण और प्रदूषण मुक्त बनाने का कार्य अपने हाथ में लें। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि वे ऐसी कोई भी पूजन-सामग्री नर्मदा में विसर्जित न करें, जिससे प्रदूषण हो। इसके लिए घाटों पर अपशिष्ट पूजन सामग्री विसर्जन के लिए अलग से बनाये जाने वाले कुंड में ही पूजन सामग्री विसर्जित करे।

ध्वज व कन्या पूजन और संतों का सम्मान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्रम्हकुंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नर्मदा सेवा यात्रा के ध्वज, कलश व कन्याओं का पूजन और संतों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में माँ बहन, बेटी सभी महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने जैविक खेती अपनाने वाले 7 कृषक का सम्मान किया और नर्मदा के पौराणिक महत्व पर आधारित तट‘ नामक पुस्तिका का विमोचन किया।

Leave a reply