उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा मंदाकिनी सीवर प्लान के कार्यों का निरीक्षण
शीघ्र लोकार्पण के दिये निर्देश
वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज चित्रकूट में पावन सलिला मंदाकिनी की स्वच्छता एवं पवित्रता को बनाये रखने के लिये स्वीकृत मंदाकिनी सीवर प्लान के प्रथम फेज में कराये गये भरत घाट से लेकर नयागॉव के अंतिम छोर तक के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इंटरमीडियट और मेन पंपिंग स्टेशन के शेष विद्युत कनेक्शन के कार्य को शीघ्र पूरा करते हुए सात दिवस के भीतर प्लान को लोकार्पित कराने के निर्देश दिये। महापौर रीवा श्रीमती ममता गुप्ता भी उपस्थित थीं।
श्री शुक्ल ने हनुमान धारा के सड़क के किनारे से नयागॉव राघव प्रयाग घाट तक बिछाई गई गंदे पानी की पाईप लाईन और मंदाकिनी नदी के रपटा पुल के समीप बनाये गये दूसरे सम्प वेल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लान के अंतिम छोर के कार्य, आचार्य आश्रम के पीछे नयागॉव में बनाये गये गंदे पानी को साफ करने के फैकल्टेटिव टैंक और एनारोबिक टैंक का भी निरीक्षण किया।
बताया गया कि एनारोबिक टैंक और दोनों फैकल्टेटिव टैंकों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस प्रकार प्लान के प्रथम चरण के सभी कार्य पूरे हो गये हैं। अब सिर्फ इंटरमीडियट और मेन पंपिंग स्टेशन में 11 के0व्ही0 की लाईन का कनेक्शन जोड़ना बाकी है। इसके लिये विद्युत कम्पनी को साढे 16 लाख रूपये दे दिये गये हैं। नगर पंचायत से अनुबंध के बाद बिजली कनेक्शन होते ही सीवर प्लान अपने कार्यरूप में आ जायेगा। उद्योग मंत्री ने नगर पंचायत द्वारा विद्युत कम्पनी से शीघ्र अनुबंध करते हुए विद्युत कनेक्शन जोड़ने की कार्यवाही पूर्ण कर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंदाकिनी सीवर प्लान के प्रथम चरण का लोकार्पण करवाने के निर्देश दिये।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने नये वर्ष पर की कामदगिरि की प्रदक्षिणा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान नये वर्ष के उपलक्ष्य में आज कामदगिरि की प्रदक्षिणा की और सपरिवार भगवान कामतानाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियो की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। श्री शुक्ल ने कामदगिरि की हरियाली के लिये पौधों का रोपण भी किया।
श्रीराम कथा के समापन तथा पूर्णाहुति में हुए शामिल
उद्येग मंत्री श्री शुक्ल नयागॉव स्थित राजगुरू आचार्य आश्रम के पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 संकर्षण रामानुजाचार्य (बड़े महाराज) के 86 वें प्राग्ट्योत्सव पर श्रीराम कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर हवन, पूर्णाहुति तथा भण्डारा में भी सपरिवार शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद श्री गणेश सिंह भी उपस्थित थे।