मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगी बाँध के तट पर नर्मदा आरती की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा के 16वें दिन जबलपुर जिले के ग्राम हरदुली में बरगी बाँध के नर्मदा तट पर सपत्नीक नर्मदा मैया की आरती की। इस दौरान नर्मदा तट को पुष्प और तोरण से सजाया गया था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की सुख-समृद्धि, वैभव और हरियाली की कामना माँ रेवा से की। उन्होंने कहा कि पूजन सामग्री विसर्जित करने के लिये नर्मदा तट पर विसर्जन कुण्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने नर्मदा तट के गाँवों को नशामुक्त बनाने और पौध-रोपण करने का आव्हान उपस्थितों से किया। श्री चौहान ने कहा कि मुक्तिधामों का निर्माण भी राज्य सरकार करेगी। खुले में शौच की कुप्रथा को भी बंद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन सब कामों में सरकार के साथ समाज का सहयोग भी जरूरी है और इसी उद्देश्य से 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा की जा रही है।