top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << बाल सुरक्षा माह का द्वितीय चरण का आयोजन 27 दिसम्बर से

बाल सुरक्षा माह का द्वितीय चरण का आयोजन 27 दिसम्बर से


शिशु एवं बाल मृत्यु दर को कम करने के उद्धेश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के सयुंक्त प्रयास से 1 माह तक चलने वाले बाल सुरक्षा माह का आयोजन 27 दिसम्बर से 27 जनवरी तक किया जायेगा। नियमित टीकाकरण के सत्रों में छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण कार्य भी किया जायेगा, आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के समस्त छूटे हुये बच्चों की वृद्धि निगरानी और मातृ एवं बाल रक्षा कार्ड में प्रविष्टी की जायेगी।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता चिन्हित सभी बच्चों को टीकाकरण सत्र मंगलवार एवं शुक्रवार में ए.एन.एम. द्वारा निर्धारित मात्रा में विटामिन ए का अनुपूरण घोल आरोग्य केन्द्र (आंगनवाडी) में पिलाया जायेगा, सत्र में छूटे बच्चों को आगामी दिवस (मॉप अप) विटामिन ए की दवा सत्र स्थल पर ही पिलाई जायेगी।
रवि

Leave a reply