top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << आस्था की अदभुत छटा दिख रही नर्मदा सेवा यात्रा में

आस्था की अदभुत छटा दिख रही नर्मदा सेवा यात्रा में


आस्था और विश्वास से चमकते चेहरों की आभा से नर्मदा सेवा यात्रा की अदभुत छटा देखते बन रही है। क्या शिक्षित, क्या अशिक्षित सभी नर्मदा माँ की स्तुति में मस्त-मगन दिख रहे हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने विलुप्त कला को संरक्षित करने वाले लोक कलाकारों को मुख्यमंत्री की ओर से पाँच हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।

यात्रा के आज के पड़ाव सिवनी जिले के विकासखण्ड घंनसौर के ग्राम दिवारी में सांस्कृतिक संध्या में जहाँ लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक धरोहरों की प्रस्तुतियाँ दी वहीं पूर्व मंत्री श्री देवसिंह सैय्याम सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी नर्मदा माँ की आराधना में मग्न थे। नर्मदा सेवा यात्रा के पड़ाव में सांस्कृतिक संगम का ऐसा समागम था, जहाँ हर स्त्री-पुरूष, बच्चे-बड़े, बूढ़े-जवान सभी माँ नर्मदा की अराधना में मस्त दिखाई दिये। हर-हर नर्मदे के जयघोष हवा में गुँजायमान थे। पेड़ भी माँ नर्मदा के प्रति आस्था को अभिव्यक्त कर रहे थे। 'डुबकी लगा लो मैया नर्मदा में'' का आव्हान तुमड़ी पार गाँव के लोक कलाकारों ने किया।

इस मौके पर अलाव के किनारे बैठकर हाथ तापते हुए माँ नर्मदा के संरक्षण के लिये किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा में बुजुर्ग व्यक्ति जहाँ नर्मदा के विशाल स्वरूप और हरे-भरे पहाड़ों की जानकारी दे रहे थे। वहीं कुछ युवा नर्मदा के किनारे होने वाले वृक्षारोपणों से गाँव में आने वाली खुशहाली को लेकर उत्साहित दिख रहे थे।
अजय वर्मा

Leave a reply