रूपंकर कला के 10 पुरस्कार के लिये 15 जनवरी, 2017 तक कलाकृति आमंत्रित
मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2017 के लिये प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों से ललित कलाओं के दस पुरस्कार के लिये कलाकृति आमंत्रित की गयी हैं। प्रत्येक पुरस्कार की राशि 21 हजार होगी। कलाकृति के साथ प्रदर्शनी प्रवेश-शुल्क 200 रुपये नकद जमा करना होगा। एक कलाकार अधिकतम दो कलाकृति दे सकेंगे। कलाकृति 15 जनवरी, 2017 तक शाम 5 बजे तक स्वीकार होंगी।
प्रदर्शनी में 25 से 50 वर्ष आयु तक के कलाकार शिरकत कर सकेंगे। कलाकार की मौलिक कृति वर्ष 2015 के बाद की होना चाहिये।
आवेदन कहाँ-कहाँ मिलेंगे
प्रदर्शनी से संबंधित विवरणिका उस्ताद अलाउद्दीन खाँ कला अकादमी भोपाल, तानसेन कला वीथिका ग्वालियर, भारत भवन भोपाल, राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल, कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन, सभी शासकीय कला संस्थान और भोपाल के शासकीय महाविद्यालय के ललित कला संकाय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।
कलाकृति कहाँ जमा होंगी
कलाकार अपनी मौलिक कृति उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, बाणगंगा रोड भोपाल और प्राचार्य शासकीय कला महाविद्यालय इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में भी जमा कर सकेंगे। आवेदन-पत्र अकादमी की फेसबुक https://www.facebook.com/ khajurahodancefestival तथा https://wwwfacebook.com/kalamitrabpl से भी डाउनलोड किया जा सकेगा। पुरस्कार से संबंधित अन्य जानकारी के लिये कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र भटनागर के मोबाइल नम्बर 9425373349 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ऋषभ जैन