top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << दमोह में जल्द बनेगा रिंग-रोड वित्त मंत्री श्री मलैया ने किया स्थल निरीक्षण

दमोह में जल्द बनेगा रिंग-रोड वित्त मंत्री श्री मलैया ने किया स्थल निरीक्षण



दमोह में जल्द ही रिंग-रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। रिंग-रोड बनने से दमोह नगर का यातायात सुरक्षित और सुव्यवस्थित हो जायेगा। यह बात वित्त मंत्री श्री मलैया ने गत दिवस रिंग-रोड स्थल के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिये एक बस-स्टेण्ड सागर नाका और एक बस-स्टेण्ड हटा नाका पर प्रस्तावित है।

दमोह शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिये सागर मार्ग से जबलपुर-कटनी बायपास का निर्माण करवाया गया है। सागर नाका से छतरपुर के लिये बायपास का निर्माण कार्य जारी है। रेलवे ओव्हर-ब्रिज का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने क्रियान्वयन एजेंसियों से निर्माण कार्य को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये।

Leave a reply