top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री श्री चौहान डिण्डोरी में यात्रा में शामिल हुए

मुख्यमंत्री श्री चौहान डिण्डोरी में यात्रा में शामिल हुए



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा के छठवें दिन डिण्डोरी पहुँचे और जेल तिराहा से उत्कृष्ट विद्यालय तक यात्रा में शामिल हुए। लगभग 2-3 किलोमीटर की इस यात्रा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जगह-जगह रास्ते के दोनों ओर खड़े लोगों ने स्वागत किया। यात्रा में स्थानीय कलाकार लोक-नृत्य गुदुम, कर्मा और शैला नृत्य करते हुए चल रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जीवन-दायिनी नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवंर्धन के लिए 'नमामि देवी नर्मदे'' सेवा यात्रा 11 दिसम्बर को अमरकंटक से प्रारंभ की है। सेवायात्रा के माध्यम से लोगों में नर्मदा नदी के जल की स्वच्छता एवं संरक्षण करने के प्रति आपार उत्साह एवं उमंग देखने को मिल रही है। सेवा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री के साथ पैदल चल रहे थे। इस दौरान डिण्डौरी जिले के लोगों ने नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा में शामिल यात्रियों के लिए स्वल्पाहार और पेयजल व्यवस्था के लिये स्टॉल भी लगाए थे।

यात्रा में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री तथा प्रभारी श्री गौरीशंकर बिसेन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे, विधायक श्री ओमकार मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला मार्को, जन-अभियान समिति के अध्यक्ष श्री संजय साहू, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

नमामि देवी नर्मदे सेवायात्रा अरण्डी संगम आश्रम, ग्राम-करंजिया, रूसा, मझियाखार, मड़ियारास के बाद आज ग्राम-रयपुरा में रात्रि विश्राम करेगी।

Leave a reply