जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने देखी दतिया व्यापार मेला में विकास प्रदर्शनी
जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया व्यापार मेला में दतिया में हुए लगभग डेढ़ हजार करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों की प्रदर्शनी देखी। प्रदर्शनी व्यापार मेले में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। प्रदर्शनी में लगाई गई तस्वीरों में नागरिकों के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं से आमजन के जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन को दर्शाया गया है।
इस अवसर पर पाठ्य पुस्तक निगम उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक, श्री विक्रम बुंदेला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल और उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।