top header advertisement
Home - व्यापार << शेयर बाजार में नजर आया नरम-गरम रुख

शेयर बाजार में नजर आया नरम-गरम रुख


गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख नजर आया और खबर लिखे जाने के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 0.01 प्रतिशत के सा‍थ 3.81 अंक बढ़कर 27,778.69 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का सूचकांक 0.03 प्रतिशत यानी 2.35 अंक गिरकर 8,572.95 पर पहुंच गया। बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 310.28 अंक की गिरावट आई थी और यह 1.10 प्रतिशत गिरकर 27,774.88 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सूचकांक में भी कल के कारोबार में गिरावट आई थी और यह 102.95 अंक या 1.19 प्रतिशत गिरकर 8,575.30 पर बंद हुआ। 

Leave a reply