जनता की समस्याओं का निराकरण समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश चायना डोर का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंध रहे – कलेक्टर कलेक्टर ने समयअवधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने समयअवधि पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकरियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं का समाधान समय पर करना सुनिश्चित करें दिव्यांगजनों के दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर आयोजित किये जाये साथ ही दिव्यांग विवाह सम्मेलन कराया जाये। इस संबंध में अभी से दिव्यांग विवाह के लिए उनके पंजीयन की कार्यवाही शुरू की जाये। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 70 एवं 70 प्लस के आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये। जिन वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है उनके कार्ड बनाये जाये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है अपने-अपने राजस्व अनुभाग अंर्तगत कोई भी व्यक्ति चायना डोर का कतय उपयोग तथा बिक्री करने वाले के विरूध शक्ति से कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध मे लापरवाही ना बरती जाये। चायना डोर विक्रय किये जाने पर संबंधीत के विरूध एफआईआर दर्ज की जाये। बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा की स्वामित्व योजना अंर्तगत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में अवगत कराया गया की उक्त योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसम्बर को किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री द्वारा विडियो कांफ्रेस के माध्यम से देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेगें। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण जनप्रतिनिधीयों की उपस्थिती में समारोह पूर्वक किया जाना है। इसके लिए ग्राम स्तर एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अधिकारी अभी से कार्य योजना तैयार करें। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, राजस्व महाअभियान, समाधान ऑनलाईन, सीएम हेल्पलाईन, आयुष्मान कार्ड, आदि की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीपी ग्राम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का शिघ्र निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है की यथाशीध्र समाधान किया जाए। क्योंकि इसकी मानिटरिंग भारत सरकार के द्वारा नियमित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर ने खान डायर्वसन, विभिन्न विभागों के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, नगर निगम आयुक्त श्री अशिष पाठक, युडीए सीईओ श्री संदीप सोनी, तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।