top header advertisement
Home - उज्जैन << सौ दिवसीय निक्षय अभियान के अंर्तगत स्कूली बच्चों और स्टाफ को जागरूक किया गया

सौ दिवसीय निक्षय अभियान के अंर्तगत स्कूली बच्चों और स्टाफ को जागरूक किया गया


उज्जैन- आगामी 2025 तक भारत टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत म. प्र. शासन द्वारा चलाये जा रहे "100 दिवसीय निक्षय शिविर" कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. रेणुका डामोर के निर्देशन में तथा प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ.सुयश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नगर के संत थामस हा. से. स्कूल के वार्षीकोत्स्व कार्यक्रम में बच्चों एवं स्टॉफ को 'टी. बी. मुक्त भारत ' अभियान की विस्तार से जानकारी दी गई। एस. टी. एस. जगदीश अजमेरी द्वारा देते हुए बताया गया की दो सप्ताह से अधिक खासी, बुखार,होने पर तत्काल स्वास्थ्य कर्मचारी से सम्पर्क कर अपनी खखार की जांच करवाना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल मैडम मोलीतोन्नी शासन द्वारा देश को टी. बी. मुक्त करने का संकल्प दोहराया गया शपथ शाकिर सर द्वारा उपस्थित जन को दिलवाई गई कार्यक्रम में प्रभारी दिनेश पंचोली, चौहान सर, भतेवरा सर, चावड़ा सर, साखला सर शहीत समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a reply