समाजसेवी सरसवाल की 11वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर सम्पन्न तीन स्थानों पर फल वितरण भी किया गया
उज्जैन- मानव सेवा संस्था जीवन कल्याण समिति दानीगेट उज्जैन के तत्वावधान में परम्परानुसार इस वर्ष भी 22 दिसंबर 2024 रविवार को जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर एवं फल वितरण कार्यक्रम समाजसेवी स्व.श्री प्रहलादजी सरसवाल की 11वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर किया गया। दीपेन्द्र सरसवाल के अनुसार 5 व्यक्तियों ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया। पश्चात जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं चरक भवन में भर्ती रोगियों को फल वितरण किया गया। तदुपरांत कुष्ठ बस्ती फ्रीगंज ओवरब्रिज के नीचे में फल वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि संस्था के सदस्यों द्वारा रक्तदान एवं प्रति रविवार फल वितरण कार्यक्रम किया जाता है। इस अवसर पर विकास साहू, विशाल खटिक, सतीश व्यास, राजेश गुहा, देवेन्द्र सरसवाल, मुबारिक खान, कृष्णा सरसवाल, नरेन्द्र सरसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।