उज्जैन में कैरोल गीत के साथ निकला जुलूस
उज्जैन में क्रिसमस पर्व को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। रविवार को कैरोल गीत गाते हुए गाजे-बाजे के साथ ईसाई समुदाय का कैथोलिक चर्च व मसीही चर्च से टॉवर चौक तक जुलूस निकाला। जुलूस में बैंड-बाजे, ढोल, बग्गी शामिल थे। वहीं सांता क्लॉज की वेश-भूषा में बच्चे शामिल हुए।
25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मोत्सव से पहले समाज द्वारा प्रेम, शांति, भाईचारे का संदेश देने के लिए जुलूस निकाला जाता है।