सदावल में हेलीपैड का काम शुरू:मुख्य सड़क से एप्रोच रोड भी बनेगी
महाकाल मंदिर से तीन किमी के दायरे में बड़नगर रोड पर सदावल में हेलीपैड बनाने का काम शुरू हो गया है। जो 14 माह में पूरा हो जाएगा। यहां रात में भी लैंडिंग हो सकेगी। पीडब्ल्यूडी ने एजेंसी फिक्स कर कार्य की शुरुआत बाउंड्रीवाल के निर्माण से कर दी है। एप्रोच रोड की भी बाधा दूर हो गई है।
अब यहां सड़क का निर्माण हो सकेगा। हेलीपैड निर्माण होने से वीआईपी व वीवीआईपी सीधे महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे। यह उज्जैन में तीसरा हेलीपैड होगा। पहला हेलीपेड देवास रोड पर दताना-मताना में है, जिसका विस्तार एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा।
दूसरा हेलीपैड डीआरपी पुलिस लाइन में तो तीसरा हेलीपैड सदावल में बनाया जा रहा है। इस पर करीब 13.46 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस हेलीपैड पर चार हेलिकॉप्टर एक साथ में लेडिंग कर सकेंगे और उड़ान भर सकेंगे। हेलीपैड से मुख्य सड़क तक एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पेड़ों की कटाई व शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। शुरुआत में बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। साइड क्लियर कर सड़क का निर्माण भी शुरू किया जाएगा।