top header advertisement
Home - उज्जैन << 3 दिवसीय ‘‘भव्य सत्संग’’ नागपुर की गुरू मां प्रभावी उमाटे करेंगी कबीर साहेब की बंदगी

3 दिवसीय ‘‘भव्य सत्संग’’ नागपुर की गुरू मां प्रभावी उमाटे करेंगी कबीर साहेब की बंदगी


उज्जैन- संत कबीर भेदवाणी सत्संग ट्रस्ट कमेड़ (म.प्र.) द्वारा मालवांचल के उज्जैन में कबीर तत्वज्ञान के प्रचार प्रसार हेतु प्रतिवर्षानुसार सतत 14वें वर्ष कबीर की भेदवाणी - भव्य सत्संग का आयोजन 25 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक हनुमानगढ़ी, रामघाट के पास, बड़नगर रोड़ उज्जैन पर किया जा रहा है। न्यासी फूलचन्द चान्दने के अनुसार 3 दिवसीय भव्य सत्संग में 25 से 27 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12.30 से 3 बजे तक गुरू मां प्रभावती उमाटे नागपुर (महाराष्ट्र) के पावन सानिध्य में सद्गुरू कबीर साहेब की बंदगी की जायेगी तथा कबीर साहेब का धार्मिक सत्संग के माध्यम से पुनीत संदेश प्रसारित किया जायेगा। 27 दिसंबर को सत्संग उपरांत सद्गुरू डॉ.दिवाकर उमाटे साहब की पुण्य स्मृति में दोपहर 3 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। समस्त अध्यात्म व धर्म प्रेमियों से इस सत्संग व भंडारे में भाग लेने की अपील न्यास पदाधिकारियों ने की है।

Leave a reply