top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.प्रा.जी. व्यायामशाला मे गूंजेंगे रफी के तराने

अ.प्रा.जी. व्यायामशाला मे गूंजेंगे रफी के तराने


उज्जैन- ख्यातनाम महान पार्श्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती के अवसर पर महाकाल गण वाहिनी द्वारा 24 दिसंबर 2024 मंगलवार को सायंकाल 7 बजे भागसीपुरा उज्जैन स्थित अ.प्रा.जी. व्यायामशाला में रफी शताब्दी समारोह ‘‘सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था आज भी है कल भी रहेगा’’ का भव्य सांगीतिक अनुष्ठान रखा गया है। आयोजित संगीत निशा में शहर के ख्यातनाम कलाकारों सर्वश्री महेश मोयल, सावन कुमार, ज्वलंत शर्मा, राजेश जोशी, चमन, नवतेजसिंह, विवेक भारद्वाज, योगेश यादव, डॉक्टर शादाब, अमित शर्मा, राजेश सोनी (सुसनेर), मनोज सारवान, गुड्डू भाई, गौरीशंकर दुबे, मन्नू मास्टर, संभव करकरे, अर्जुन मकवाना, राजेन्द्र चावड़ा, प्रीति दीक्षित, अनुभूति शर्मा, निमिषा किल्लेदार, डॉ.रीना दुबे, कीर्ति श्रीवास्तव, अली हैदर अपने सुरीले स्वरों से समा बांधेंगे। महाकाल गणवाहिनी के सचिव पं.ओमप्रकाश चौबे द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में अतिथि महापौर मुकेश टटवाल, मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सनवर पटेल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति सदस्यगण राजेन्द्र गुरू, प्रदीप गुरू, राम पुजारी, पुरोहित समिति अध्यक्ष लोकेन्द्र व्यास, वीरेन्द्र जियालाल शर्मा वरिष्ठ अभिभाषक एवं वरिष्ठ संगीतज्ञ सत्यनारायण पाठक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं.विजय त्रिवेदी रतलामी गुरू द्वारा की जावेगी। गणवाहिनी के समस्त साथियों एवं गुरू मंडली रसिक श्रोताओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की जाती है।

Leave a reply