हनुमान अष्टमी पर 51 दीपों से होगी महाआरती, लगेगा चुरमे का महाभोग
उज्जैन- हनुमान अष्टमी महापर्व पर आज 23 दिसंबर को ब्रह्म मुहूर्त में नगर के खेड़ापति अति प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, निकास चौराहा, उज्जैन पर हनुमान अष्टमी पर्व का आरंभ होगा। पुजारी पं.घोटू गुरू के अनुसार 23 दिसंबर सोमवार के अनुसार प्रातःकाल अभिषेक पूजन के उपरांत श्री खेड़ापति सरकार का चित्ताकर्षक श्रृंगार कर नियमित प्रातःकालीन आरती की जावेगी। पश्चात श्री हनुमानाष्टक, श्री बजरंग बाण, श्री हनुमान चालीसा, श्री हनुमान बाहुक आदि का वाचन किया जायेगा। प्रभु श्रीराम के जयकारों के बीच दिन भर भजन कीर्तन होंगे। मंदिर पर मनोहारी विद्युत व पुष्प सज्जा के बीच संध्याकाल 7 बजे श्री खेड़ापति सरकार की ढोल, मृदंग की ध्वनि के बीच महाआरती 51 दीपों से की जाकर भगवान श्री हनुमानजी के प्रिय व्यंजन - चुरमे का महाभोग अर्पित किया जाकर प्रसाद वितरण किया जायेगा। समस्त धर्मालुजनों से हनुमान अष्टमी उत्सव में सम्मिलित होने की अपील पुजारी परिवार ने की है।