top header advertisement
Home - उज्जैन << केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री राममोहन नायडू उज्जैन पहुंचे

केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री राममोहन नायडू उज्जैन पहुंचे


श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मीडिया से चर्चा के दौरान नायडू ने कहा कि उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की दिशा में राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य करेंगे। हम भी चाहते है यहां एयरपोर्ट बने इसके लिए केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी।

पहली बार किए बाबा महाकाल के दर्शन

नायडू ने गर्भगृह में पूजन-अर्चन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि "आज पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने का अवसर मिला। बहुत अच्छा लग रहा है। काफी समय से मेरी इच्छा थी कि यहां आकर बाबा का आशीर्वाद लूं और आज यह मुमकिन हुआ। जिस तरह से यहां पूरा कॉम्पलेक्स विकसित किया गया है, वह सराहनीय है। मुख्यमंत्री, सांसद और अन्य लोगों ने यहां बहुत अच्छा माहौल बनाया है। जो भी कार्यक्रम यहां चल रहे हैं, वे सभी सुविधाजनक तरीके से प्रबंधित हैं।"

Leave a reply