दिल्ली से उज्जैन आया महाकाल का भक्त
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए दिल्ली से आए भक्त ने भगवान को करीब ढाई लाख रुपए कीमत के चांदी से निर्मित मुकुट और नाग कुंडल अर्पित किए। चांदी का मुकुट वजन 2 किलो 600 ग्राम है। मंदिर समिति द्वारा दानदाता का सम्मान किया गया।
भक्त मधुसूदन सहगल ने मंदिर के प्रथम गुरु और शिवम गुरु की प्रेरणा से 2 किलो 600 ग्राम चांदी का एक मुकुट व नाग कुंडल बाबा महाकाल को अर्पित किए हैं। मुकुट और नाग कुंडल की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा नंदी हाल में दानदाता को भगवान महाकाल का दुपट्टा व प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।