top header advertisement
Home - उज्जैन << मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत परियोजना प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत परियोजना प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न


उज्जैन- सोमवार को नालेज पार्टनर आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवम् किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग म. प्र. शासन के तहत सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  सुश्री जयति सिंह की अध्यक्षता में गठित परियोजना प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आईटीसी मिशन सुनहरा कल के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर श्री शैलेंद्र सिंह द्वारा जलवायु आधारित कृषि के चार कंपोनेंट के बारे में बताया गया एवं आगामी 2 माह के होने वाले कार्य के बारे में अवगत कराया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा उज्जैन विकास खंड की ग्राम पंचायतों  को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने के लिए परियोजना प्रबंधन समिति के सदस्य शासन के सभी विभागों को 7 दिन के सर्वे पुर्ण कर एक कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के अंत में आईटीसी की सहयोगी संस्था एनसीएचएसई के टीम लीडर ने परियोजना प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

Leave a reply