अभा विद्वत् परिषद के अलंकरणों की घोषणा, त्रिपाठी आज होंगी सम्मानित
अखिल भारतीय विद्वत् परिषद वाराणसी का 24वां विद्वत् अलंकरण समारोह रविवार को 22 दिसंबर को श्रीरामनाथ चौधरी शोध संस्थान वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष देश-विदेश के 28 विषय विशेषज्ञ विद्वानों को राष्ट्रीय अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। अभा विद्वत् परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने बताया कि संस्कृत शास्त्रों की विश्रुत साधिका प्रो. वंदना त्रिपाठी को (पंडिता) अलंकरण से विभूषित किया जाएगा।