किसान जोत रहा था खेत, मिट्टी में दबा नवजात निकला
सरदारपुर (धार)। सरदारपुर तहसील के ग्राम इचुर (तिरला के पास) में बुधवार को किसान पप्पू अक्कू वसुनिया उस समय हतप्रभ रह गया, जब खेत जोतने के दौरान मिट्टी में दबा नवजात बाहर आ गया। किसान ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
बच्चे का वजन कम होने से जिला अस्पताल भेजा गया है। पप्पू वसुनिया हल-बक्खर से खेत जोत रहा था, तभी बक्खर के सहारे खेत में दबा नवजात बाहर आ गया। नवजात को लेकर पप्पू घर पहुंचा, जहां उसकी पत्नी ने नवजात को नहलाकर बकरी का दूध पिलाया।
सूचना पर 108 वाहन ग्राम इचुर पहुंचा और पप्पू, उसकी पत्नी एवं ग्रामीणों के साथ बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया। डॉ. एमएल जैन और डॉ. संगीता पाटीदार ने नवजात का परीक्षण किया। उसका वजन 1 किलो 885 किग्रा बताया गया है। बच्चा स्वस्थ है। जन्म सुबह का ही होना बताया जा रहा है।