Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश में भी पंचो के लिए शिक्षा हो सकती हैं अनिवार्य
प्रदेश में भी पंचो के लिए शिक्षा हो सकती हैं अनिवार्य
भोपाल। हरियाणा की तर्ज पर मप्र में भी पंच एवं सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए शिक्षित होना अनिवार्य हो सकता हैं। पंचायत विभाग की बैइक में आए इस सुझाव पर मंत्री गोपाल भार्गव ने सहमति जताई।