भूखी माता मंदिर रोड पर एक साल पुराना पाइप लाइन लीकेज खुला, बह रहा पानी
भूखी माता मंदिर रोड पर एक साल से पुराना पीएचई पाइप लाइन का लीकेज एक बार फिर खुल गया है, जिसके चलते चार माह से पानी बह रह है और अब पानी खेतों से होते हुए सड़क पर पहुंच चुका है।
मामले में पीएचई को सूचना दी गई है। कान्ह डायवर्सन प्रोजेक्ट कार्य के दौरान यह लीकेज हुआ था, जिसके बाद पीएचई ने ठेकेदार से लीकेज सही करवाया था लेकिन प्रोजेक्ट डब्ल्यूआरडी का चल रहा था। इसको देखते हुए दोनों विभागों के बीच कलेक्टर ने फैसला लेते हुए सुधार का भुगतान डब्ल्यूआरडी को करने कहा था।
ठेकेदार के कार्य करने के बाद भी लीकेज फिर से शुरू हो चुका है। ऐसे में पीएचई को सूचना देने पर ठेकेदार से जबाव मांगने की बात सामने आ रही है। गंभीर का जलस्तर 1100 एमसीएफटी है व गर्मी बढ़ने के साथ ही गंभीर का जलस्तर और कम होता है।
ऐसे में जगह-जगह होने वाला लीकेज व पानी की चोरी गंभीर का जलस्तर और कम कर रहे है। विभाग प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि लीकेज की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई है व मौके पर पहुंच स्थिति देखी गई है। सुधार कार्य करवाया जाएगा व इतनी जल्दी फिर खुले इस लीकेज को लेकर भी कारण जाना जाएगा।