top header advertisement
Home - उज्जैन << ढोलों की थाप पर हुई श्री सौभाग्येश्वर महादेव की महाआरती पुष्पांे से सज्जित मंदिर पर 21 किलो फल प्रसादी का वितरण हुआ

ढोलों की थाप पर हुई श्री सौभाग्येश्वर महादेव की महाआरती पुष्पांे से सज्जित मंदिर पर 21 किलो फल प्रसादी का वितरण हुआ


उज्जैन- पुराने चिमनगंज थाने के समीप स्थित श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ढोलों की थाप, घंटों के नाद के बीच महाआरती सम्पन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर महादेव के जयकारों के बीच करतल ध्वनि से वातावरण को शिवमय कर दिया। पुजारी पं.अशोक जोशी के अनुसार भगवान श्री सौभाग्येश्वर महादेव का महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर भांग, सूखे मेवे से आकर्षक श्रंृगार किया गया।  मंदिर को रंग बिरंगे पुष्पों से सुसज्जित कर भगवान शिव, माता पार्वती के विवाह उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। महाआरती में 21 किलो संतरे, मिष्ठान्न का भोग लगाकर महाआरती उपरांत फल प्रसादी, मिष्ठान्न का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अशोक शर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षय शर्मा, सुनील कांकरिया, विकास दुबे, रमा शर्मा, सुमन कांकरिया, शीतल राठौर, गिरिजा दुबे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे सम्मिलित हुए।

Leave a reply