महाकाल-लोक की नई मूर्तियों में पौराणिक गाथा का वर्णन होगा
महाकाल लोक में लगी सभी फाइबर की मूर्तियों को बदलने का कार्य शुरू हो चुका है। नई मूर्तियों को उड़ीसा और गुजरात से आए कलाकार आकार दे रहे हैं। अब यह निर्णय लिया गया है कि सभी मूर्तियों के नीचे पौराणिक कथाओं का वर्णन किया जाएगा, साथ ही ऑडियो गाइड भी उपलब्ध कराई जाएगी।
फरवरी के पहले हफ्ते में उज्जैन आकर दो दिनों तक लगातार बैठक करने वाले अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने महाकाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने महाकाल लोक में लगाई जा रही नई मूर्तियों को लेकर यह आदेश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री महाकाल लोक की मूर्तियों के नीचे पौराणिक कथाओं का वर्णन किया जाए।
इसके साथ ही ऑडियो गाइड भी स्थापित की जाए, जिसमें क्यूआर कोड स्कैन करके श्रद्धालु कथाओं को ऑडियो के माध्यम से सुन सकें।