आदि-अनादि पर्व : शिव केंद्रित भजनों की प्रस्तुति
आदि-अनादि पर्व : शिव केंद्रित भजनों की प्रस्तुति
उज्जैन, । महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत आयोजित आदि-अनादि पर्व के उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला मंच पर साधना मालवीय और हर्षा शर्मा द्वारा शिव केन्द्रित नृत्य नाटिका तथा भजन गायन प्रस्तुत किया गया। महाकाल कॉरिडोर के ओपन मंच पर गगन सिंह बेस (दिल्ली) द्वारा ताल वाद्य कचहरी को प्रस्तुत किया गया।
आज की प्रस्तु्ति
उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला मंच पर 1 मार्च 2025 को रणजीत मालवीय एवं अदिति जोशी द्वारा शिव केन्द्रित लोकगायन एवं भरतनाट्यम होगा। जबकि दूसरी प्रस्तुति महाकाल कॉरिडोर के ओपन मंच पर देवव्रत गुप्ता एवं उमराव मालवीय द्वारा तबला वादन और मालवी लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी।