top header advertisement
Home - उज्जैन << CM से सिंहस्थ में यू-ट्यूबर्स को बैन करने की मांग

CM से सिंहस्थ में यू-ट्यूबर्स को बैन करने की मांग


प्रयागराज कुम्भ में स्नान करती महिलाओं-युवतियों के फोटो खींचकर बेचने-वायरल करने के खुलासे से साधु-संत समाज में आक्रोश है। उज्जैन के दादूराम आश्रम के महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने इस पर आपत्ति लेते हुए स्नान के दौरान घाट पर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने वालों और यू-ट्यूबर्स को प्रतिबंधित करने की मांग की है।

उज्जैन में 2028 सिंहस्थ की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में प्रयागराज कुम्भ से आई खबरों के बीच निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने सनातनी लड़कियों के स्नान करते और गंगा में डुबकी लगाने के वीडियो वायरल करने को लेकर नाराजगी जताई है।

कुंभ स्नान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने सिंहस्थ में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध की मांग की है। उन्होंने इसे निंदनीय बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक आयोजन के दौरान इस तरह की हरकतें कर माहौल खराब कर रहे हैं। महामंडलेश्वर ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि वर्ष 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले में सोशल मीडिया के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए।

Leave a reply