दानीगेट पर दिल्ली के श्रद्धालुओं से कार पार्क करने की बात को लेकर मारपीट की गई, मामला दर्ज
उज्जैन- दानीगेट पर दिल्ली के श्रद्धालुओं से कार पार्क करने की बात को लेकर मारपीट की गई। देव दर्शन के लिए आए दिल्ली के एक दंपती के साथ दानीगेट पर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दंपती ने क्षेत्र में एक होटल के बाहर अपनी कार पार्क कर दी थी। इस पर कर्मचारियों ने उन्हें कार हटाने को कहा। दंपती बोला कि कुछ देर बाद हटा लेंगे। कर्मचारियों का तर्क था कि हमारे यहां आपने कमरा बुक नहीं किया तो गाड़ी यहां पार्क नहीं करने देंगे। कर्मचारियों ने दंपती के साथ गालीगलौज कर मारपीट की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।