उज्जैन जिले ने गत 3 माह में संभाग में सबसे ज्यादा 5659 एफएचटीसी कनेक्शन एकल ग्राम योजना में प्रदाय किए
उज्जैन जिले ने गत 3 माह में संभाग में सबसे ज्यादा 5659 एफएचटीसी कनेक्शन एकल ग्राम योजना में प्रदाय किए
प्रमुख सचिव श्री नरहरि की अध्यक्षता में जल जीवन की तीसरी संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित
सिंगल विलेज स्कीम कार्य में लापरवाही बरतने एवं 31 मार्च तक कार्य पूर्ण ना होने पर अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी
उज्जैन,28 फरवरी। प्रमुख सचिव श्री पी नरहरि की अध्यक्षता में आज दोपहर जल जीवन मिशन की तीसरी संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उज्जैन संभाग द्वारा 26 नवंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक 12073 एकल ग्राम योजना (सिंगल विलेज स्कीम) में एफएचटीसी कनेक्शन पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार बैठक में संभाग में शेष 26,364 एफएचटीसी कनेक्शन 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री नरहरि ने एकल ग्राम योजना के सभी कार्य कैंपेन मॉड पर करने के निर्देश दिए। बैठक में सिंगल विलेज एवं मल्टी विलेज स्कीम अंतर्गत रोड रेस्टोरेशन के कार्य गुणवत्ता पूर्वक तरीके से मापदंडों अनुसार पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही रोड रेस्टोरेशन के कार्यो के पूर्ण होने पर ही नए कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए। ठेकेदारों को कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र कार्य की गुणवत्ता जांच के बाद हो जारी करने के निर्देश दिए। एकल ग्राम योजना एवं अन्य योजनाओं में प्रदाय किए जा रहे पेयजल पूर्ण रूप से शुद्ध हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। एकल मिशन योजना अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए जिससे ग्रामों में डायरिया के प्रकरणों में कमी लाई जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं के संचालन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए शीघ्र ही सरकार द्वारा पॉलिसी लाई जा रही है।
बैठक में निर्देश दिए गए कि जल निगम,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा टीम बनाकर जिलों के जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एकल ग्राम योजना अंतर्गत लंबित एफएचटीसी कनेक्शन की जिला वार एवं तहसील बार समीक्षा की गई। उज्जैन जिले की एकल ग्राम योजना में अच्छी कार्य प्रगति पर प्रमुख सचिव श्री नरहरि ने प्रसन्नता व्यक्त की।
देवास जिले में 14000 से अधिक एफएचटीसी कनेक्शन शेष रहने पर नाराजगी व्यक्त की एवं संपूर्ण कार्य 31 मार्च तक कार्य करने के निर्देश दिए। कार्य समयावधि में पूर्ण ना होने पर कार्यवाही की जाएगी। देवास के बागली, देवास,सोनकच्छ ब्लॉक में अत्यधिक कार्य लंबित होने पर कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने के निर्देश संभागायुक्त कार्यालय को दिए।
बैठक में सिंगल विलेज स्कीम की फंक्शनैलिटी असेसमेंट की भी समीक्षा की गई। समीक्षा में शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के भी निर्देश दिए गए। सिंगल विलेज योजना अंतर्गत रोड रेस्टोरेशन के कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि संभाग में 22.35 किमी सड़क रेस्टोरेशन कार्य लंबित है। जिसमें उज्जैन में 2.84 किमी,देवास में 12.5किमी सड़क रेस्टोरेशन कार्य लंबित है।
बैठक में हर घर जल घोषित और प्रमाणित कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा कर निर्देश दिए गए की ग्राम पंचायतों को सौंप दिए गए सभी पूर्ण कार्यों को प्रमाणित किया जाए। संभाग में अभी तक 1260 ग्रामों को प्रमाणित किया गया है,570 ग्राम शेष है। उज्जैन जिले में 203 ,देवास में 155,रतलाम में 100,शाजापुर में 83,मंदसौर में 25, आगर मालवा में 3,नीमच में 1 ग्राम प्रमाणित होने के लिए अभी शेष है।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत निराकरण की भी समीक्षा की गई। संभाग के सभी जिले रतलाम को छोड़कर शिकायत निराकरण में A कैटिगरी में आने पर प्रसन्नता व्यक्त की।रतलाम जिले को भी B से A कैटिगरी में आने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मल्टी विलेज स्कीम की भी समीक्षा की गई एवं रोड रेस्टोरेशन के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विधायकों को प्रत्येक माह में स्थानीय विधायकों को रोड रेस्टोरेशन के कार्यों की सूचना देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में संभागायुक्त श्री गुप्ता ,संचालक श्री कोल्सानी,एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।