उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में गुजरात के भक्त ने 11 किलो चांदी से बनवाया मेहराब
उज्जैन- भैरवगढ़ उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में शुक्रवार को भर्तृहरि के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज की प्रेरणा से गुजरात के अमरेली से आए भक्त दीपक गुरुजी ने 11 किलो चांदी से निर्मित आकर्षक मेहराब चढ़ाया। मां बगलामुखी की मुख्य प्रतिमा के आसपास यह मेहराब पूजन-अर्चन करने के पश्चात लगाया गया। इसी तरह का चांदी का एक छोटा मेहराब मंदिर प्रांगण में स्थित भैरवनाथ की प्रतिमा के आसपास भी लगाया गया। योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज ने बताया कि दीपक गुरुजी मां बगलामुखी मंदिर परिवार से जुड़े है तथा समय-समय पर यहां आकर धार्मिक गतिविधियों में भाग लेकर सामग्री दान करते रहते हैं।