top header advertisement
Home - उज्जैन << सरकार के गेहूं का टेंडर 160 रुपए नीचे खुला

सरकार के गेहूं का टेंडर 160 रुपए नीचे खुला


सरकार का 3.15 िक्वंटल गेहूं का टेंडर 160 रुपए नीचे खुला। गेहूं में छाई भारी गिरावट कृषि उपज मंडी में भी आवक बढ़ने की अपेक्षा में भाव गिरावट की स्थिति बताई गई है। गुरुवार को एफसीआई ने साप्ताहिक ई-नीलामी में 3.15 लाख िक्वंटल गेहूं आटा मिल वालों के लिए रिलीज किया लेकिन भाव में खासी गिरावट रही। मेघनगर का गेहूं ही अधिकतम 2760 रुपए िक्वंटल रहा, जबकि पिछला टेंडर 2920 का खुला था। न्यूनतम भाव 2400 रुपए के रहे। इधर, गेहूं की आवक बढ़ गई। शुक्रवार को गेहूं के सैंपल पार्टियों को भेजे जाएंगे।

मंडी के ब्रोकरेज संजय खंडेलवाल ने कहा इस बार गेहूं उपज की स्थिति अच्छी होने के साथ पैदावार भी बढ़कर मिलने से गेहूं के महंगे भाव सस्ते हो जाएंगे। देखा जाए तो 27 फरवरी को गेहूं के टेंडर सरकारी नहीं रह पाए। आगामी टेंडर के पूर्व गेहूं की बेहतर आवक होने से आटा मिल वाले भी टेंडर से ध्यान हटाकर खुले बाजार में खरीदी कर सकते हैं। दो दिन में मिल क्वालिटी गेहूं के खरीदी भाव में 50 से 75 रुपए िक्वंटल की कमी आ गई है।

Leave a reply